Skip to content

नगसर हाल्ट रेलवे क्रासिंग से 02 अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना नगसर हाल्ट पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त जिनके कब्जे से 06 पेटी अवैध देशी शराब, चोरी की मोटर साइकिल व एक तमन्चा मय एक जिन्दा कारतूस 0.315 को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रमीण महोदय के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी जमांनिया महोदय के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 22.03.2024 को थाना नगसर पुलिस द्नारा समय 03.15 बजे नगसर हाल्ट रेलवे क्रासिंग चौराहे पर 02 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उनकी अवैध अभिरक्षा से 06 पेटी देशी शराब मात्रा 53.600 लीटर, चोरी की मोटर साइकिल पंजीयन संख्या UP61L5930 चेचिस नं0 ME4JC715GHT049539 इंजन नं0 JC71ET1077265 एक तमन्चा व एक जीवित कारतूस 0.315 बोर सहित बरामद करते हुए मु0अ0सं0 17/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम, मु0अ0सं0 18/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम तथा मु0अ0सं0 19/2024 धारा 411 भादवि एवं 3/181/192/196/207 एमवी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
1.चन्दन कुमार नोनिया पुत्र दीनबन्धु चौहान निवासी ग्राम सरेन्जा थाना राजपुर जनपद बक्सर (बिहार)
2. हरेन्द्र चौधरी पुत्र सूरज चौधरी निवासी ग्राम रसेन थाना राजपुर जनपद बक्सर(बिहार)
अपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 17/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम विरुद्ध चन्दन व हरेन्द्र
2.मु0अ0सं0 18/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम विरुद्ध हरेन्द्र
3.मु0अ0सं0 19/2024 धारा 411 भादवि एवं 3/181/192/196/207 एमवी एक्ट विरुद्ध चन्दन
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.सन्तोष कुमार राय थानाध्यक्ष नगसरहाल्ट
2. हे0का0 सुरेश चन्द्र सरोज
3.का0 अमितेश दूबे
4.चालक का0 सौरभ यादव