Skip to content

आयुध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के साथ अभियुक्त को भेजा गया जेल

गाजीपुर। थाना नन्दगंज पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग एक अदद देशी तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ 01 नफर अभियुक्त की सफल गिरफ्तारी।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के कुशल मार्गदर्शन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी भुडकुड़ा महोदय के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 22.03.2024 को उ0नि0 श्री जयप्रकाश सिंह मय हमराह मुख्य आरक्षी दीपक वर्मा व आरक्षी मोहित पाण्डेय के मामूर होकर शादियाबाद मोड़ पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था कि मुखबिर खास कि सूचना पर अभियुक्त रानू बिन्द पुत्र रामऔतार बिन्द निवासी ग्राम बहादीपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र 21 वर्ष को धामूपुर चट्टी के पास से एक अदद देशी तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 43/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
रानू बिन्द पुत्र रामऔतार बिन्द निवासी ग्राम बहादीपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र 21 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक व समय- दिनांक 22.03.2024 समय 05.30 बजे ।
गिरफ्तारी का स्थान- बहद ग्राम धामूपुर चट्टी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
बरामदगी का विवरण- एक अदद देशी तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 43/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर
2. मु0अ0सं0 192/2021 धारा 147, 148, 149, 323, 325, 427, 504, 506 भा0द0वि0 थाना नन्दगंज गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1. उ0नि0 श्री जयप्रकाश सिंह थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर
2. मुख्य आरक्षी दीपक वर्मा थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर
3. आरक्षी मोहित पाण्डेय थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर