गाजीपुर। थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर अवैध देशी शराब ब्लू लाईम कुल 54 लीटर बरामद करते हुए 02 नफर अभियुक्तगण की सफल गिरफ्तारी की गई।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जमानिया के निकट पर्यवेक्षण में थाना रेवतीपुर द्वारा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान उ0नि0 पुष्पेश चन्द्र दुबे मय हमराह कर्म0गण हे0का0 महेश प्रसाद व का0 विनोद कुशवाहा मामूर थे कि बिरऊपुर मोड़ के पास बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस इन्जन नम्बर HA11EYMHD62558 के चालक नीरज चौहान पुत्र स्व0 अभय नरायण चौहान व उसके पीछे बैठे शैलेश चौहान पुत्र सुरुज चौहान निवासीगण ग्राम सरेंजा थाना राजपुर जिला बक्सर बिहार के पास से समय करीब 04.30 बजे (06 पेटी, 270 पाऊच, प्रत्येक 200ml) अवैध देशी शराब ब्लू लाईम कुल 54 लीटर बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 32/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम 1. नीरज चौहान पुत्र स्व0 अभय नरायण चौहान 2. शैलेश चौहान पुत्र सुरुज चौहान निवासीगण ग्राम सरेंजा थाना राजपुर जिला बक्सर बिहार के पंजीकृत किया गया। जिसके सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तगण का नाम,पता
1. नीरज चौहान पुत्र स्व0 अभय नरायण चौहान
2. शैलेश चौहान पुत्र सुरुज चौहान
निवासीगण ग्राम सरेंजा थाना राजपुर जिला बक्सर बिहार
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 32/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 पुष्पेश चन्द्र दुबे थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर
2. हे0का0 महेश प्रसाद थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर
3. का0 विनोद कुशवाहा थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर
4. का0 चालक अभिषेक यादव थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर