Skip to content

मतदाता जागरूकता अभियान चलाएंगे सेवा निवृत कर्मचारी व पेंशनर्स ऐशो के लोग

गाजीपुर। संगठन के कोर कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय। अगले माह की 15तारीख की मासिक बैठक में मतदान के लिए दिलाई जाएगी शपथ।
गाजीपुर सेवा निवृत कर्मचारी एवम पेंशनर्स ऐशो जनपद शाखा गाजीपुर के कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स भवन में जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमे सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि लोक तंत्र के पर्व का शुभारंभ हो चुका है,जनपद में सर्वाधिक मतदान कराने के लिए जनपद के वरिष्ठ नागरिक मतदाता जागरूकता अभियान प्रतिदिन चलाएंगे एवम अगले माह की मासिक बैठक 15 अप्रैल को मतदान के लिए सभी को शपथ दिलाई जाएगी।जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव ने कहा कि अप्रेल के प्रथम सप्ताह में जिलाधिकारी महोदया से मिल कर पेंशनर्स भवन के आवंटन के लिए आभार एवम जर्जर भवन के जीर्णोद्धार,मरम्मत के लिए अपील करेगा। बैठक को मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष अम्बिका दूबे,प्रख्यात कवि विजय कुमार मधुरेश, डी एन राय,बिरेंद्र सिंह,नरेंद्र सिंह,अशोक कुमार, एन बी सिंह,सुरेंद्र बहादुर सिंह, बाधु यादव, ज्ञानेंद्र सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे,अध्यक्षता मुक्तेश्वर श्रीवास्तव,एवम संचालन जिला मंत्री जनार्दन सिंह ने किया।