जमानिया (गाजीपुर )। उत्तर प्रदेश हिंदुस्तानी अकादमी इस वर्ष के अकादमी सम्मान के लिए क्षेत्र के ग्राम बरूईन निवासी वरिष्ठ साहित्यकार व सौरभ साहित्य परिषद के संस्थापक राजेंद्र सिंह को मनोनीत किया गया है जिस क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है । ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश हिंदुस्तानी अकादमी अपना स्थापना दिवस 29 मार्च को प्रतिवर्ष मूर्धन्य साहित्यकारों को सम्मानित कर मनाती है ।
सन 1991 में जन्मे वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र सिंह पूर्वांचल के प्रमुख साहित्य स्तंभ है। इन्होंने सौरभ साहित्य परिषद बरूइन गाजीपुर की स्थापना कर क्षेत्र में साहित्य के प्रति लोगों में रुझान पैदा करने के साथ ही नवयुवकों को एक स्थान देने का भी कार्य किया। गद्य एवं पद्य में समान गति से लेखन करते हुए उनकी प्रमुख प्रकाशित काव्य कृतियों में दुनिया तो है आनी जानी ,आओ मेरे गांव में , बेडियो को चोट की दरकार है तथा कीचड़ सने पांव महत्वपूर्ण है। करीब पांच कृतियां शीघ्र प्रकाशन की स्थिति में है । पूर्व में उन्हें अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। इस शानदार कार्य के लिए राजेंद्र जी को दिली बधाई व क्षेत्र को इस सम्मान का हकदार बनाने के लिए आभार।