Skip to content

दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को किया प्रताड़ित

जमानियाँ (गाजीपुर)। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित करने के बाद सारा सामान छीनकर व मारपीट कर घर से निकाल दिया। शिकायत पर पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित वार्ड नं० 25 गोरवा मुहल्ला निवासी सना परवीन पुत्री नासिर अहमद ने बताया कि 5 जनवरी 2023 को मेरी शादी नूर आलम शेख निवासी वार्ड नं0-13 इन्दिरा नगर बड़ा चौक सैय्यदराजा जिला चंदौली मे सम्पन्न हुआ था तथा माता पिता ने अपनी शक्तिनुसार उपहार स्वरुप जेवरात इत्यादि देकर विदाई कर दिया। कुछ दिन ठीक से बीता लेकिन बाद में मेरे हर में कमी निकाला जाने लगा। आरोप लगाया कि शादी में दहेज से ससुराली संतुष्ट नहीं थे तथा कुछ ही दिन बाद मायके से दो लाख रुपये नकद लाने की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। मुझको दिन रात गाली-गलौज और मारने पीटने की धमकी दिया जाने लगा। इस तरफ किसी तरह से हमने दो ढाई महीने गुजारा किये फिर से विदा होकर अपने मायके आयी तो ननद सबीना ने मुझको फोन करके अपशब्द कहते हुए दहेज का सामान ले जाने की धमकी देकर दो लाख रुपया लेकर आने को कहा अन्यथा मैं अपने भाई का दूसरी शादी कर दूंगी। जहां 2 लाख रुपया मिल रहा है। तीसरी बार जब मैं 20 मई को गयी तो 2 लाख रुपये के लिए डिमांड करके प्रताड़ित करने लगे तथा मारपीट कर 3 जून 2023 को मेरा सामान छीन कर हमें घर से भगा दिया गया। तब से आज तक मैं अपने मायके में रह रही हूँ। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने पति, सास व ननद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है।