जमानिया। सेटमैरी स्कूल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यारम्भ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अभिषेक कमार व फादर टेलेस्फीर कैरकेट्ट और स्कूल की प्रिसिपल मिनीफिलीप की मौजदगी में इस कार्यक्रम का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित करके किया।
उसके बाद स्कल के बच्चों के द्वारा स्वागतगान व नृत्य हुआ, नव निहाल एलकेजी के बच्चों ने मुख्य अतिथि व फादर को बुके देकर स्वागत किया। नन्हें मुन्ने बच्चों का टीका व क्षअत से स्वागत किया गया तत्पश्चात टीचरो ने हर एक बच्चों को अपने गोद में लेकर चावल से भरे थली में बच्चों के द्वारा प्रथम आलाप लिखवाया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने आभार व्यक्त करते हु बच्चों का उत्साह वर्धन किया और अभिभावकों को संबोधित करते हुऐ कहा की बच्चे एक कोरे पेपर की तरह होते है जिस पर सबसे पहली लिखावट माँ और पिता द्वारा, दिये गए ज्ञान की लिखावत होती है, उसके बाद जो होता है वह अच्छे संस्कार ज्ञान व बुद्धिमता उनके टीचर के द्वारा दियां जता उन्होने कहा की अगर बच्चे कही उच्च स्थान पर अपनी जगह बनाते हैं तो जो वास्तविक खुशी होती है, वह केवल माता-पिता व उनको शिक्षा देने वाले उनके गुरुजनों के सिवा किसी को नहीं होती। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावंकगण व स्कूल के शिक्षक की शिक्षिका मौजूद रहे।