Skip to content

धारा-363 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना भांवरकोल पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-34/24 धारा-363 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के निकट पर्यवेक्षण में उ0नि0 मनोज कुमार मिश्र मय हमराह देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति में मामुर थें, कि मुखबीर की सूचना पर शेरपुर जाने वाली सड़क पूर्वांचल अण्डर पुलिया के पास समय करीब 05.30 बजे सोनम यादव पुत्री चन्द्रमा यादव ग्राम शेरपुर कला थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर उम्र करीब 16 वर्ष तथा लड़का श्रीओम कन्नौजिया पुत्र स्व0 नित्यानंद कन्नौजिया ग्राम शेरपुर खुर्द थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 को पकड़ लिया गया । पूछताछ किया गया तो बताया कि हम लोग दिनांक 03.04.2024 को लगभग 10.00 बजे दिन मे आपस में मोबाइल से बात करके घर से गाजीपुर गए और गाजीपुर से दिल्ली जाकर फोन से सूचना लेते थे पुलिस का दबाव बढ़ जाने पर हम लोग वापस आकर चुपके से घर से और सामान लेने के चक्कर में आ रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया चुंकि बरामद लड़की व लड़का मु0अ0सं0-34/24 धारा-363 भादवि की अपह्रता है तथा लड़का श्रीओम कन्नौजिया मुकदमा उपरोक्त का नामित/वांछित अभियुक्त है, अत: कारण गिरफ्तारी बताते हुए अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लिया गया । अन्य विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाने द्वारा की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. श्रीओम कन्नौजिया पुत्र स्व0 नित्यानंद कन्नौजिया ग्राम शेरपुर खुर्द थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 34/24 धारा-363/366/376 भादवि व 5ठ/6 पाक्सो एक्ट थाना भांवरकोल गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1-उ0नि0 श्री मनोज कुमार मिश्रा
2.का0 रमेश चन्द्र भारतीया
3.का0 धीरज राव
4.म0का0 ज्योति सरोज