गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देशन में चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत विधान सभा सैदपुर के नगर क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्रओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी रैली को उपजिलाधिकारी सैदपुर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसके अंतर्गत सैदपुर में रन फार इथिकल वोटिंग एवं गेम फेस्टिवल और मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से 01 जून, 2024 को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। रैली के उपरान्त टाउन नेशनल इण्टर कालेज के ग्राउण्ड में शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग के लेखपाल, आईसीडीएस विभाग एवं अन्य अधिकारी /कर्मचारीयो द्वारा 100 मीटर की दौड़ लगाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम के उपरान्त मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सैदपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी सैदपुर, नायब तहसीलदार सैदपुर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
उपजिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर रैली को किया रवाना
