Skip to content

01 जून, 2024 को घर से बाहर निकलकर पूरी इमानदारी, निष्ठा से करें अपने मत का प्रयोग

गाजीपुर।  लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत चलाये जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना निर्वाचन स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु जन-जन तक एक-एक व्यक्ति को 01 जून, 2024 को घर से बाहर निकलकर अपने पूरी इमानदारी, निष्ठा से अपने मतदान का प्रयोग करेगे चाहे वो 80 वर्ष से उपर के व्यक्ति हो या दिब्यांग हो व 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हो की दशा में व्यक्ति मतदान का प्रयोग करेगे। इसी क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देशन मे चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों/महाविद्यालयो के तहत जिला स्वीप को आर्डिनेटर के नेतृत्व में चुनावी पाठशाला/संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नित्य कार्यक्रम, नाटक नुक्कड, चित्रकला एवं कलश, छात्राओ द्वारा अपने हाथो में मेहदी लगाकर जागरूक करने नये नये तौर तरिको के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित लगातार किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत श्री महंत रामाश्रय दास इंटर कालेज तिरछी में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी, शहीद उदय नरायन स्मारक इ0 का0 भाला नोनहरा, टाउन नेशनल इण्टर कालेज सैदपुर, आर्दश सेवा इण्टर कालेज नोनहरा, प्राथमिक विद्यालय तीवारी बस्ती देवकठीयां, डी0ए0वी0 इण्टर कालेज में मतदान संगोष्ठी, नेशनल इण्टर कालेज कासिमाबाद में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी, राजकीय हाईस्कूल मखदूमपुर में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी, शहीद स्मारक इण्टर कालेज नन्दगंज में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी, मतदाता जागरूकता चौपाल कार्यक्रम किया गया। जिसमे लोगो को आगामी 01 जून, 2024 को पूरे जोर-सोर से मतदान करने के लिए जागरूक किया। सभी को चढ़ बढ कर मतदान करने तथा जनपद का प्रथम नम्बर पर वोट प्रतिशत लाने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य/अध्यापक के साथ छात्र/छात्राये उपस्थित रहें।