गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखैरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जखनिया क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय नसीरपुर हंसराजपुर मनिहारी गाज़ीपुर, कंपोजिट विद्यालय सिखड़ी क्षेत्र मनिहारी गाज़ीपुर, कंपोजिट विद्यालय पदुमपुर रामसराय क्षेत्र जखनिया गाजीपुर, प्राथमिक विद्यालय मदरा जखनिया गाजीपुर मे मतदाता जागरूकता जन-चौपाल के माध्यम से लोगो को निर्भिक होकर वोट डालने के लिए जागरूक किया। जन- चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वोट देना जनतांत्रिक अधिकार है आप लोग निर्भिक होकर अधिक से अधिक संख्या में अपना वोट डालें। उन्होने उपस्थित लोगो से कहां कि अपना मत किसी के बहकावे, डराने धमकाने या किसी भी प्रलोभन, मे आकर न दे,ं यदि कोई व्यक्ति पैसा, शाराब ,साड़ी व अन्य प्रलोभन देते समय पकड़ा जाता है तो देने एवं लेने वाले के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। यदि कोई व्यक्ति जाति व धर्म के खिलाफ लोगो के मन मे भय एवं दंगे के उद्देश्य से निर्वाचन मे कोई विघ्न डालता है या पैसा, शाराब, साड़ी देता है तो इसकी जानकारी टोल फ्री नं0 1950 या टेलिफोन नं0 0548 220211 पर काल करके जानकारी दे सकतेे है। उन्होने लोगो से सी-विजिल एप्प डाउनलोड करने की अपील कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बनाये गये सी-विजिल एप्प के माध्यम से चुनाव सम्बन्धी किसी प्रकार की शिकायत जैसे कोई गलत पैसा शाराब, साड़ी या जाति धर्म से लड़ाता है तो फोटो एवं विडियो के माध्यम से इस एप्प के द्वारा शिकायत कर सकते है। उन्होने कहा कि आप अपना मत, डर, भय, लालच में आकर न डालें। जिलाधिकारी ने बताया कि दिव्यांग व्यक्ति जिनके पास दिव्यांग प्रमाण पत्र है, एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का वोट उनके घर पर ही वैलेट पेपर के माध्यम से डाला जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जन चौपाल के माध्यम से व्यक्तियों को जानकारी दी की कोई भी व्यक्ति का 18 वर्ष या उपर का है व उसका मतदाता सूची में नाम छूट गया है तो वो 04 मई, 2024 तक फॉर्म 06 भरकर बी0एल0को जमा कर सकते है। दिव्यांग एवं वृद्ध जिनकी उम्र 85 से ऊपर है तथा बूथ तक जाने में अक्षम है वो फार्म 12 डी0 भरकर सम्बन्धित बी0एल0ओ को 12 मई, 2024 तक जमा कर देगे। जन चौपाल में उपस्थित ग्रामवासियो को मतदान के प्रति शपथ दिलायी गयी। इस अवसर उपजिलाधिकारी जखनिया, तहसीलदार, एसपी सिटी, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
मतदाता जागरूकता जन-चौपाल के माध्यम से लोगो को किया गया जागरूक
- by ब्यूरो