जमानिया। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मंगलवार को बीआरसी प्रांगण से तहसील प्रशासन की ओर से बाइक रैली निकाली गई।
बाइक रैली को उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसडीएम‚ तहसीलदार समेत‚ बीडीओ‚ बीईओ आदि अधिकारियों ने भी बाइक पर बैठ कर लोगों से मतदान करने का आह्वान किया। इस दौरान मतदान संबंधित स्लोगन लिखे तख्ती कर्मचारियों के हाथ में दिखाई दिए। अधिकारी कर्मचारियों की बाइक रैली बीआरसी प्रांगण से होते हुए पाण्डेय मोड‚ विकास खंड तिराहा‚ कस्बा बाजार‚ सट्टी बाजार‚ दुरहिया‚ हरपुर‚ होते हुए तहसील प्रांगण में पहुंची। जहां रैली सभा में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है। लोकतंत्र के इस महापर्व में आधी आबादी पूरी भागीदारी कराना सुनिश्चित करें। हर जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाली महिला अब मतदान प्रतिशत बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभा सकती है। उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील की। तहसीलदार देवेन्द्र कुमार ने उपस्थित लोगों को मतदान के प्रति क्या दायित्व है इसका बोध कराया। बडी संख्या में एकत्रित हुए मोटर साइकिल सवारों ने चयनित स्थलों पर भ्रमण कर जन जन को वोटिंग करने के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर एबीएसए सुरेन्द्र सिंह पटेल, खंड विकास अधिकारी बृजेश अस्थाना‚ निर्वाचन सहायक राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।