Skip to content

छोटे बच्चों की कला ने पृथ्वी दिवस को किया परिभाषित

जमानिया। नगर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया। जिसमें स्कूल के छोटे बच्चों ने प्रांगण में शिक्षकों के साथ नीम‚ आम, तुलसी‚ सुदर्शन आदि के पौधे लगाए।
कार्यक्रम में प्रबंधक रेशु जालान ने कहा कि पृथ्वी दिवस मनाना महज एक औपचारिकता नहीं है वरन पृथ्वी के संरक्षण के लिए कुछ उपचारात्मक कार्रवाई करें। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने पृथ्वी की रक्षा में पूरा सहयोग देने का प्रण लिया। इस दौरान बच्चों को पानी और जल के महत्व के बारे में भी विस्तार से बताया गया। पृथ्वी दिवस एक वार्षिक उत्सव है, जो पर्यावरण आंदोलन की उपलब्धियों का सम्मान करता है। भविष्य की पीढ़ियों के लिए पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी बहुत व्यापक शब्द है जिसमें जल, हरियाली, वन्य प्राणी, प्रदूषण और इससे जुड़े अन्य कारक भी हैं। धरती को बचाने का आशय है। इसकी रक्षा के लिए पहल करना। उन्होंने कहा कि पृथ्वी शब्द में जल, हरियाली, वन्य प्राणी, प्रदूषण और इससे जुड़े अन्य कारक भी शामिल हैं। इस दौरान बच्चों ने नारा लेखन एंव पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। बच्चों ने पृथ्वी के सुंदर-सुंदर चार्ट बनाकर प्रदर्शन किया। जिसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्र–छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र–छात्रा सहित अध्यापकगण मौजूद रहे।