गाजीपुर। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में 28 मई को सायं 06 बजे से लंका मैदान मे चुनाव महोत्सव एवं सास्कृतिक संध्या का कार्यक्रम किया जाना है। जिलाधिकारी आर्यका अखैरी के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद मे 01 जून, 2024 को मतदान होना है। हम लोग 100 प्रतिशत मतदान करान के लिए प्रतिबद्ध है। हम लोग लगातार विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से प्रयास कर रहे है कि मतदान शत प्रतिशत हो, और जो लोग जनपद से बाहर रह रहे है उन्हे भी काल किया जा रहा है कि वे आयें और 01 जून को मतदान करें। इसी दिशा में हम लोग लगातार प्रयास कर रहे है। वोटर पीमियर लीग के माध्यम से युवा पीढी को मतदान करने लिए जागरूक किया गया है। अब 28 मई, 2024 को जनपद के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनाव महोत्सव एवं सांस्कृत संध्या का आयोजन लंका मैदान गाजीपुर में किया जा रहा है जिसका लाइव प्रसारण किया जायेगा एवं यू-ट्यूब का लिंक एवं क्यू आर कोड भी जनरेट किया गया है इस माध्यम से लोग अपने घरो मे भी जुड़कर लाइव प्रसारण देख सकते है। जनपद के 1238 ग्राम पंचायतो में चिन्हित स्थान पर एल0ई0डी0, टी0वी0 लगाकर लोगो को दिखाकर चुनाव के लिए जागरूक किया जायेगा। इसी क्रम मे जनपद के नगर पालिका एवं नगर पंचायत के प्रत्येक वार्डो में भी एल0 ई0डी0 के माध्यम से लाइव दिखाकर लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया जायेगा।