Skip to content

निरूद्ध बंदियों को योग और साधना का कराया गया

गाजीपुर। माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 21.06.2024 को जिला कारागार गाजीपुर में “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस” का आयोजन अमित कुमार-।।, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, गाजीपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री अखिलेश कुमार पाठक, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय गाजीपुर, श्रीमान् पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकारी गाजीपुर, श्री राकेश कुमार-टप्प्ए प्रभारी जनपद न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाक्सो कक्ष सं0-01, गाजीपुर, श्री अलख कुमार स्पेश जज ई0सी0 एक्ट गाजीपुर, श्री दीपेन्द्र कुमार गुप्ता अपर सिविल जज (सी0डि0) गाजीपुर, श्रीमती अर्चना-।।, सिविल जज(सी0डि0)/त्वरित न्यायालय गाजीपुर एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण द्वारा इस योग शिविर में प्रतिभाग किया गया। जिला कारागार गाजीपुर में “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर जेल अधीक्षक, योग प्रशिक्षक द्वारा कारागार में निरूद्ध बंदियों को योग और साधना का अभ्यास कराया गया। करीब 110 बंदियों व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा विभिन्न प्रकार का योगाभ्यास जैसे पद्मासन, तड़ासन, बज्रासन एवं शवासन जैसे योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक, योग प्रशिक्षक, जेलर श्री रविन्द्र सिंह यादव, जेल पी0एल0वी0, बंदी रक्षकों एवं बंदियो द्वारा इस योग शिविर में प्रतिभाग किया गया।