जमानिया। विद्युत विभाग द्वारा मंगलवार की सुबह मॉर्निंग रेड अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों पर छापा मारा गया। इस दौरान विद्युत चोरी करते तीन लोगों को पकड़ा गया। जब कि विभाग ने करीब 2 लाख 30 हजार का राजस्व भी वसूला।
बिजली विभाग की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।जो लोग चोरी से बिजली जला रहे हैं या जिन्होंने अभी तक बकाया भुगतान नहीं किया है। ऐसे उपभोक्ता अब तैयार हो जाएं। क्योंकि कभी भी बिजली विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है। बिजली विभाग बिजली चोरी और बकाया बिजली भुगतान को लेकर सख्त हो गया है। अधिशासी अभियंता ने खुद इसकी कमला संभाल रखी है। उनके निर्देश पर नगर के कस्बा बाजार‚ नई बस्ती‚ लोदीपुर‚ स्टेशन बाजार‚ खरगसीपुर उर्फ नई बाजार आदि स्थानों पर विजिलेंस टीम के साथ छापेमारी की गई। एसडीओ विजय यादव ने बताया कि सभी उपभोक्ता विद्युत का प्रयोग मीटर से सही प्रकार से करें और जिनके घ्ज्ञरों में लोड जादा है तो कार्यालय में संपर्क कर लोड बढवा लें। अन्यथा पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। जेई इन्द्रजीत पटेल ने बताया कि विजिलेंस टीम ने तीन उपभोक्ताओं पर मीटर का अतिरिक्त केबल जोड़कर चलाते पकड़ा और प्राथमिकी दर्ज की। वही छ लोगों का लोड बढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि 14 बकाएदारों का लाइन विच्छेदन किया गया है और एक लाख 80 हजार जमा कराया गया। इसके साथ ही 50 हजार रूपये की राजस्व वसूली की गई। उन्होंने चेताया कि उपभोक्ता सही से नियमानुसार बिजली का उपयोग करें। इस अवसर पर विजिलेंस जेई अजय कुमार‚ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव‚ ओम प्रकाश‚ मुन्ना प्रसाद‚ विक्की चौरसिया‚ वेद प्रकाश‚ बंटी तिवारी आदि मौजूद रहे।