Skip to content

एक पौधा मां के नाम अभियान को सफल बनाने में निभाएं योगदान

गाजीपुर। वन महोत्सव 2024 के अंतर्गत सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, रेंज जखनिया द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय मनिहारी के प्रांगण में वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया गया एवं सैकड़ो छात्र-छात्राओं को आम, अमरूद, आंवला, आदि फलदार पौधा वितरित किया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकर नाथ सिंह ने लोगो को पौधारोपण के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि वन महोत्सव 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलेगा पौधारोपण अभियान में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार ने कहा कि एक पौधा मां के नाम अभियान को सफल बनाएं, पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें, पौधों के महत्व को समझें और इनका संरक्षण करें। साथ ही सैदपुर रेंज में टाउन इंटरनेशनल कॉलेज के प्रांगण में भी पौधारोपण अभियान चलाया गया एवं छात्र-छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।