गाजीपुर। थाना कासिमाबाद पुलिस टीम को मु0अ0सं0 155/2024 धारा 380,457,411 भादवि थाना कासिमाबाद गाजीपुर से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त व 02 नफर विधि विरुद्ध कार्य करने वाले बालको को 08 अदद मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर थाना कासिमाबाद गाजीपुर के नेतृत्व में मु0अ0सं0 155/2024 धारा 380,457,411 भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त व 02 नफर विधि विरुद्ध कार्य करने वाले बालको को 08 अदद मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । उल्लेखनीय है कि दिनांक 02.07.2024 को वादी मुकदमा दीपक यादव पत्र हरिशंकर यादव ग्राम चिलबिली मिश्रौली थाना कासिमाबाद गाजीपुर की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 155/2024 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत हुआ मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित चोरी गये मोबाइल फोन व संदिग्ध अभियुक्तगण की तलाश में थाना कासिमाबाद पुलिस टीम उ0नि0 बृजमोहन मय हमराह का0 रुस्तम गौतम एवं उ0नि0 लौहर यादव मय हमराह हे0का0 आविद अली, का0 अभिनव यादव मय सरकारी वाहन क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित चोरी गये 01 अदद मोबाइल फोन के साथ 07 अदद मोबाइल फोन के साथ 01 नफर अभियुक्त राहुल पाल पुत्र कतवारू पाल ग्राम शहबाजपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को पुलिस हिरासत में लिया गया तथा 02 नफर विधि विरुद्ध कार्य करने वाले बालकों को पुलिस अभिरक्षा में आज दिनांक 03.07.2024 को समय 03.08 बजे लिया गया । अभियुक्त राहुल पाल उपरोक्त व विधि विरुद्ध कार्य करने वाले बालकों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त:-
01. राहुल पाल पुत्र कतवारु पाल ग्राम शहबाजपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 22 वर्ष
02. 02 नफर बाल अपचारी।
आपराधिक इतिहासः- मु0अ0सं0 155/2024 धारा 380/457/411 भादवि थाना कासिमाबाद गाजीपुर
बरामदगी का विवरणः-
08 अदद मोबाइल फोन=01.रियल मी 5 रंग नीला, 02. रियल मी 8i रंग काला, 03. रेड मी 9A, 04. सैमसंग गैलेक्सी A13 रंग आसमानी, 05. रियल मी C25Y रंग आसमानी हल्का नीला, 06. सैमसंग गैलेक्सी रंग काला, 07. इनफिनिक्स रंग स्लेटी, 08. रियल मी C30s रंग आसमानी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
01. उ0नि0 बृजमोहन मय टीम थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर।
02. उ0नि0 लौहर यादव मय टीम थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर।