Skip to content

108 एंबुलेंस ने घायल को पहुंचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

गाजीपुर। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित की गई 102 और 108 एंबुलेंस लगातार लोगों को अपनी सेवा दे रही है। और इसी क्रम में रविवार को दो बाइकों के टक्कर में घायल मरीज को 108 एंबुलेशन है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो पहुंचा जहां पर डॉक्टर के द्वारा मरीज का इलाज शुरू किया गया।

108 एंबुलेंस के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि रविवार को लगभग 9:00 बजे के आसपास बदधू पुर नहर के पास दो बाइकों की टक्कर हो गई थी। जिसमें दो लोग घायल हुए थे एक व्यक्ति तो अपने निजी साधन से इलाज हेतु वाराणसी चला गया था। जबकि दूसरी घायल के लिए बालिका ज्योति के द्वारा 108 एम्बुलेंस के लिए कॉल किया गया । जिसकी जानकारी पर बताएं के लोकेशन पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन रणविजय और पायलट अशोक पहुंचे और तत्काल मरीज रोशन राजभर 20 को रेस्क्यू करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो पहुंचा। इस दौरान रास्ते में मरीज को तेज से दर्द हुआ जिसे ईआरसीपी से सलाह लेकर इलाज और इंजेक्शन देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो लाया गया था। वहां पर शिफ्ट करने के बाद परिवार वालों ने 108 एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन और पायलट को धन्यवाद दिया।