गाजीपुर। जनपद गाजीपुर में संचारी रोग अभियान माह जुलाई, 2024 के अंतर्गत 16 विकास खण्डों की कुल-1238 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष सहायक विकास अधिकारी (पं०) से प्राप्त सूचना के अनुसार- 628 ग्राम पंचायतों में पूर्व निर्धारित माइक्रोप्लान के अनुसार गतिविधिया सम्पन्न करायी गयी।
जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य ने बताया कि करायी गयी गतिविधियों में 13 ग्राम पंचायतों में प्रभातफेरी, 359 ग्राम पंचायतों में झाड़ी कटाई व 516 ग्राम पंचायतों में नाली सफाई का कार्य कराया गया है। विकास खण्ड स्तर से अनुश्रवण सहायक विकास अधिकारी (पं०) के स्तर से व जनपद स्तर से जिला सलाहकार द्वारा किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर समस्त कर्मचारियों को निर्धारित माइक्रोप्लान के अनुसार ही कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये है। अभियान के महत्व के दृष्टिगत प्रत्येक सोमवार को उच्च स्तर पर आयोजित बैठक में समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं०) को उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है।