Skip to content

छात्रवृत्ति प्रतिपूर्ति का भुगतान वित्तीय वर्ष 2023-24 के अवशेष बजट से अनुमति की गई प्रदान

गाजीपुर। वित्तीय वर्ष 2023-24 एफिलियेटिंग एजेन्सी यथा परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज द्वारा डी0एल0एड0 (डिप्लोमा इन एलीमेन्ट्री एजुकेशन अर्थात बी0टी0सी0) पाठ्यक्रम व स्टेट मेडिकल फेकल्टी द्वारा पैरामेडिकल पाठ्यक्रमो का परीक्षा परिणाम विलम्ब से घोषित होने के कारण बंचित अन्य पिछडा वर्ग(अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्र/छात्राओ को दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान वित्तीय वर्ष 2023-24 के अवशेष बजट से अनुमति प्रदान की गयी है।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने संबंधित छात्र-छात्राओं को सूचित किया है आनलाइन आवेदन में गतवर्ष की परीक्षा परिणाम दिनांक 13 जुलाई 2024 से 24 जुलाई 2024 तक आनलाइन सही कराते हुये आवेदन की हार्डकापी निर्धारित समयान्तर्गत अपनी शिक्षण संस्था में जमा कराये तथा संबंधित शिक्षण संस्था समयांन्तर्गत आवेदन अग्रसारित करना सुनिश्चित करें। ताकि समय से छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त हो सके।