Skip to content

जल शक्ति मंत्री ने किया जनपद का दौरा

गाजीपुर। उत्तर-प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वत्रन्त्र देव सिंह ने किया जनपद का दौरा।
नजूल लैंड पर सरकार और संगठन के टकराव पर बोले मंत्री
हमारा एक आदर्श संगठन है, हमारे पूर्वजों ने बहुत तपस्या की है।

पार्टी उतार-चढ़ाव के बाद दो सीट से सत्ता तक पहुची।
सरकार और संगठन मिलकर समाज के अंतिम व्यक्ति के लिये काम करते हैं। संगठन और सरकार दोनों मिलकर जनता की सेवा करते हैं और जनता के बीच दौड़ते रहते हैं।
हम बिना बताये गांवों में जायेंगे और वहां की कमियां देखेंगे। गाजीपुर में आज शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री आज गाजीपुर जनपद में भ्रमण कार्यक्रम में थे, ग्राम कटैला नगवा, जनपद गाजीपुर में आदर्श राजकीय नलकूप संख्या – 86 बी.जी. का स्थलीय निरीक्षण किया एवं मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किया, इस दौरान स्थलीय निरीक्षण में पाइप लाइन और सीवरेज के कार्यों और खराब सड़कों का भी उन्होंने संज्ञान लेते हुए, शीघ्र ही गुणवत्ता युक्त कार्य का भरोसा दिया, साथ ही मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने माना है कि प्रदेश में अत्यधिक गर्मी के कारण बिजली की समस्या आई थी, लेकिन बाहर से आवश्यकतानुसार बिजली लेकर टेल तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, वहीं उन्होंने कहा है कि योगी जी की सरकार में कोई भी गलत कार्य करने वाला बख्शा नहीं जाएगा, इस दौरान राहुल गांधी की जाति पूछे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनसे क्या जाति पूछा गया है उन्हें बताना चाहिए। इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह के साथ भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल , भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद रहे।