Skip to content

दो सितंबर तक चलेगा अभियान, करीब 34.42 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य

 

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने खाई फाइलेरिया से बचाव की दवा, एमडीए अभियान शुरू

सैनिक चौराहा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर से हुआ सर्वजन दवा सेवन ‘एमडीए’ अभियान का शुभारंभ

न0पा0प0 अध्यक्ष ने की अपील दृ स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग कर दवा का सेवन उनके समक्ष करें, दूसरों

गाजीपुर।  नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शनिवार को सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान का शुभारंभ सैनिक चौराहा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेन्डरी विद्यालय से किया। सर्वप्रथम नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने फाइलेरिया से बचाव की दवा एल्बेण्डाज़ोल और डीईसी का सेवन किया। तत्पश्चात अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार व प्रधानाचार्य अखिलेश मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों, शिक्षकों व बच्चों ने दवा का सेवन किया।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि फाइलेरिया मुक्त जनपद बनाने के लिए यह अभियान दो सितंबर तक चलेगा। यह अभियान नगर समेत 13 ब्लाकों में चलेगा। फाइलेरिया जैसी गंभीर व मच्छर जनित बीमारी से बचाव के लिए सबसे ज्यादा जरूरत साफ-सफाई की है। यदि हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे, घर व आसपास गंदगी व जलजमाव की स्थिति पैदा नहीं होने देंगे तो हम इस बीमारी से बचे रहेंगे। हमेशा स्वच्छ पेयजल का उपयोग करें। सोते समय हमेशा मच्छरदानी का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत नगर के सभी वार्डों में दवा सेवनकर्मी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता की टीम घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा अपने समक्ष खिलाएगी। इसके अलावा नगर पालिका की टीम साफ-सफाई, फोगिंग, एंटी लार्वा छिड़काव के कार्य में जुटी हुई है। प्रधानाचार्य अखिलेश मिश्रा ने समस्त छात्रों से अपील की कि वह अपने घर के परिजनों व आस पड़ोस के लोगों को भी दवा खाने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर सभी छात्र दवा खाने के लिए उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा कि हमने फाइलेरिया से बचाव की दवा खा ली है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इसी तरह हम लगातार पाँच साल तक साल में एक बार दवा जरूर खाएँगे। साथ ही और भी लोगों को प्रेरित करेंगे।

वहीं दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नई दिल्ली से स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से उत्तर प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एमडीए व आईडीए अभियान का शुभारंभ किया। वर्चुअल शुभारंभ का आयोजन जनपद के एनआईसी कार्यालय में हुआ, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य व जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार शामिल रहे।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत करीब 34.42 लाख लक्षित आबादी को फाइलेरिया से बचाव की दवा (एल्बेण्डाजोल व डीईसी) खिलाई जाएगी। इसके लिए ब्लॉकों में 3033 टीमें और नगर के लिए 120 टीमें तैयार की गईं हैं। एक टीम में दो सदस्य (आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कर्मी) रहेंगे। छह हजार से अधिक ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर और 600 से अधिक सुपरवाइज़र तैनात किए गए हैं।
शुभारंभ कार्यक्रम में मलेरिया इकाई से सुनील कुमार, अंकिता त्रिपाठी, सुनील सोनकर, बायोलोजिस्ट डॉ अशोक मौर्य, जिला कार्यक्रम समन्वयक (एनटीईपी) डॉ मिथलेश कुमार, पीसीआई से मनीष दुबे, सीफार के जिला प्रतिनिधि सहित अध्यापक, अन्य स्टाफ एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस भी मनाया गया दृ एसीएमओ डॉ मनोज कुमार ने बताया कि मरदह, मनिहारी और जमानिया ब्लॉक में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इस दौरान एक से 19 साल के बच्चों व किशोरों को पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाई गई। इस ब्लॉक के जो बच्चे दवा खाने से छूट जाएंगे, उन्हें 14 अगस्त को मॉपअप राउंड में दवा खिलाई जाएगी।
गाज़ीपुर-कासिमाबाद ब्लॉक के सिधौत व सुरावत में एमडीए अभियान के शुभारंभ में ग्राम प्रधान, आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, फाइलेरिया रोगी सहायता समूह (पीएसजी) नेटवर्क के सदस्य एवं विद्यालय के बच्चे व ग्राम सभा के लोग मौजूद रहे।