Skip to content

हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा गगनभेदी नारों के साथ निकाली गई भव्य “हर घर तिरंगा” यात्रा

जमानियां(गाजीपुर)।  स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में आज दिनांक 14.08.2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस एवं हर घर तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभाजन विभीषिका दिवस पर बोलते हुए हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. शास्त्री ने कहा कि भारत का विभाजन अपने सबसे बुनियादी रूप में अभूतपूर्व मानव विस्थापन और जबरन पलायन की कहानी है। यह एक ऐसी कहानी है जिसमें लाखों लोगों ने ऐसे वातावरण में नए घर तलाशे जो उनके लिए अजनबी और प्रतिरोधी थे। आस्था और धर्म पर आधारित हिंसक विभाजन की कहानी होने के साथ-साथ यह एक ऐसी कहानी भी है कि कैसे एक जीवन शैली और सह-अस्तित्व सदियों का अचानक और नाटकीय रूप से समाप्त हो गए। आज हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

प्राचार्य प्रो श्रीनिवास सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें आजादी के मूल्यों को संरक्षित करने की आवश्यकता है ताकि आने वाली पीढ़ियों को हम आजादी के मूल्यों को बता सके। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर के साथ-साथ हिंदू कॉलेज के प्राचार्य डॉ श्रीनिवास सिंह, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी यूनिट 1 के डॉ राकेश कुमार सिंह यूनिट 2 के डॉ अभिषेक तिवारी एवम एनसीसी कैडेट्स तथा लेफ्टिनेंट डॉ अंगद प्रसाद तिवारी सहित सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, शिक्षक सभी कर्मचारी गण एवं भारी मात्रा में कॉलेज के छात्र छात्राएं शामिल हुए इसी कार्यक्रम में #harghartiranga.Com पर सेल्फी लेकर अपलोड किया गया। कॉलेज परिसर से स्टेशन बाजार तक हर घर तिरंगा रैली निकाली गई।