जमानिया। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया।
क्षेत्र के जीवपुर स्थित ब्लॉसम एकाडमिक स्कूल‚ सेंट्रल पब्लिक स्कूल जमानिया‚ एसएस देव पब्लिक स्कूल हेतिमपुर‚ डिवाइन ग्लोबल हरपुर‚ सन शाइन पब्लिक स्कूल कसेरा पोखरा‚ एसआरएनएसएस पब्लिक स्कूल बरूईन‚ सत्यम इंटरनेशनल स्कूल जमानिया‚ हिंदू पीजी कॉलेज जमानिया स्टेशन‚ राजकिशोर सिंह महाविद्यालय बरूईन‚ रामकली महिला महाविद्यालय दरौली‚ महिला महाविद्यालय हेतिमपुर‚ सेंट मेरी स्कूल जमानिया आदि स्थानों पर ध्वजारोहण व देश के सभी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया गया । जिसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। एसएस देव पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत एवं कारगिल विजय तथा पुलवामा हमले पर आधारित कार्यक्रम आकर्षण के प्रमुख केंद्र रहा।वही सेंट्रल पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा प्रस्तुत रानी लक्ष्मी बाई एवं आजादी के इतिहास पर आधारित एकांकी सहित भारत माता की झांकी ने उपस्थित सभी लोगों के मन में देश प्रेम की भावना को प्रबल कर दिया। सनशाइन पब्लिक स्कूल में बच्चों ने देशभक्ति एकांकी‚ नृत्य आदि प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। ब्लॉसम एकाडमिक स्कूल के बच्चों ने भगत सिंह‚ सुखदेव और राजगुरु पर आधारित एकांकी प्रस्तुत कर खुब वाहवाही बटोरी। डिवाइन ग्लोलब स्कूल में मानव श्रृंखला बना कर शांति और प्रेम का संदेश दिया गया और सांस्कृतिक देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही तहसील‚ ब्लाक‚ कोतवाली‚ पशुपालन विभाग‚ स्वास्थ्य केंद्र आदि जगहों पर भी झंडा रोहण किया गया। उक्त मौके पर प्रबंधक कृष्णा नंद राय‚ प्रबंधक रेशु जालान‚ प्रबंधक अमित कुमार सिंह‚ अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह‚ चेयरमैन सर्वानंद सिंह‚ प्रबंधक सुभाष चन्द्र कुशवाहा‚ प्रबंधक प्रकाश यादव‚ प्रबंधक रणविजय सिंह‚ प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य‚ प्रबंधक डॉ हरिशचन्द सिंह‚ प्रबंधक उपेन्द्र सिंह शिवजी आदि मौजूद रहे और बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को खुब सराहा।