Skip to content

हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत अंतरिक्ष सप्ताह का हुआ आयोजन

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. एस एन सिंह के निर्देशन में भारत अंतरिक्ष सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. एस एन सिंह ने किया। कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन महाविद्यालय के आईक्यूएसी प्रभारी प्रोफेसर अरुण कुमार ने उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भारत हर क्षेत्र के साथ- साथ अंतरिक्ष में भी निरंतर उन्नति कर रहा है और इस प्रगति में हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का बहुत बड़ा योगदान है। हमें उन्हें याद करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यो को आगे बढ़ाने की शपथ लेनी चाहिए।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिक जैसे विक्रम साराभाई, सतीश धवन इत्यादि के योगदान को भी स्पष्ट किया गया। उन्होंने आगे कहा कि इन दोनों ही वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष इतिहास में भारत को खास जगह दिलाई। विक्रम ए साराभाई और सतीश धवन, दोनों ही भारत के महान रॉकेट साइंटिस्ट थे। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में पोस्टर, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताका भी आयोजन किया गया।

इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता में महाविद्यालय के शिल्पा शर्मा, विनायक विंद निशा कुमारी पायल अंशु चौधरी नीतू सौरभ रावत, एवं निबंध प्रतियोगिता में रिंकी अर्चना यादव आयुषी सिंह यास्मीन खातून अभिषेक कुशवाहा विकास कुमार धीरेन्द्र सिंह एवं भाषण प्रतियोगिता में नाजिया परवीन ने विशेष स्थान प्राप्त किया और कार्यक्रम में अनेक छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर कंचन कुमार राय एवं अन्य समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।
इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अभिषेक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी।