जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय सपा कार्यालय पर मंगलवार को युवजनसभा के बैनर तले छात्र नौजवान PDA जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी व दर्जनों युवाओ को नवीन सदस्यता भी ग्रहण कराई गयी।
इस दौरान छात्र नौजवान PDA जागरूकता अभियान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी धन जी यादव ने कहा कि नौजवानों को जनता के हक की लड़ाई के लिए आगे आना होगा। जब तक जनता अपने अधिकार को भली भॉति नहीं समझेगी तब तक बदलाव सम्भव नहीं होगा। भाजपा सरकार बेलगाम हो गयी है और उसके शासन काल में पेपर लिक, किसानों की उपेक्षा, व्यापारियों का उत्पीड़न सहित आरक्षण को भी लूट रहे है। ऐसे समय में हम नौजवानों का धर्म व कर्म बनता है कि ऐसी सरकार को उखाड़ फेके। विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने कहा कि भारत नौजवानों का देश है क्योंकि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है। युवाओं के उपर देश ही नहीं प्रदेश का भी भार टिका हुआ है। जब तक नौजवान अपनी ताकत को महसूस नहीं करेगा तब तक परिवर्तन की कल्पना नहीं की जा सकती है। आज आवश्यक्ता है एकता के सूत्र में बंधकर अपनी ताकत को एकत्रित करके अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की तभी देश व प्रदेश में सत्ता स्थापित हो सकती है। अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने युवाओं को अनुशासित व संगठित रहने का पाठ पढ़ाया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त मौके पर डाo विकाश यादव, विवेक ओझा, विजय यादव, अनिल यादव, राजेश यादव उर्फ अक्षय, मुलायम यादव, रजनीकांत यादव, अनुभव यादव कल्लू , गोपाल यादव, शिवबचन यादव, अजय यादव, वैरिष्ठ राजभर, अनुराग, सरोज यादव आदि लोग मौजूद रहे। संचालन रिशु यादव ने किया।