गाजीपुर। वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र् 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत (ग्रुप-1, 2, 3 व 4 से सम्बन्धित पाठ्यक्रम) का मास्टर डाटावेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने एवं छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने, छात्रवृत्ति वितरण करने आदि का संशोधित समय सारणी जारी किया गया है, जिसके अनुसार नवीन शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन की कार्यवाही शिक्षा विभाग/विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी के माध्यम से करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी स्तर से संस्थान हेतु पासवर्ड प्राप्त करना। मास्टर डाटा में पूर्व सम्मिलित संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रमवार अनुमोदित सीटोें की संख्या सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, एफिलिएटिंग एजेन्सी/विश्वविद्यालय का नाम आदि अंकित/अपडेट कर नोडल अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित कर लॉक किये जाने हेतु कार्यवाही दिनांक 15 जुलाई, 2024 से 30 अक्टूबर, 2024 तक की जानी है। संबंधित विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्थान के मान्यता, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, सीटो की संख्या एवं फीस आदि की आनलाइन पोर्टल पर अंकित एवं सत्यापित कर डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाइन लॉक किये जाने हेतु दिनांक 16 जुलाई, 2024 से 11 नवम्बर, 2024 तक निर्धारित है तथा छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने की तिथि 20 जुलाई, 2024 से 20 नवम्बर, 2024 तक निर्धारित है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने जनपद के समस्त दशमोत्तर स्तर के शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि उपरोक्त संशोधित समय सारणी के अनुसार छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने एवं अन्य समस्त कार्यवाही समयान्तर्गत पूर्ण करनेे का कष्ट करें, ताकि समय से छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त हो सके।