गाजीपुर। जनपद गाजीपुर के नंदगंज रैक पर इफको की एक यूरिया की रैक जिसकी मात्रा 2670 एम0टी0 ( लगभग 60000 बोरी) लग गई है, जिसके निरीक्षण हेतु सहायक आयुक्त सहायक निबंधक सहकारिता गाजीपुर अंसल कुमार तथा इफको क्षेत्राधिकारी सचिन तिवारी सुबह 7 बजे ही रैक प्वाइंट पर पहुंचे। सहायक आयुक्त सहकारिता गाजीपुर ने पीसीएफ तथा परिवहन ठेकेदारों को निर्देशित किया कि जनपद की समस्त समितियों पर यूरिया के ट्रकों का प्रेषण सीधे रैक प्वाइंट से किया जाए जिससे किसानों को यूरिया जल्द से जल्द उपलब्ध हो सके एवं किसी प्रकार की समस्या कृषकों को न हो सके।
जनपद की समस्त समितियों पर यूरिया के ट्रकों का प्रेषण सीधे हो रैक प्वाइंट से
- by ब्यूरो