Skip to content

जिलाधिकारी ने नगर पंचायतो मे कराये जा रहे विकास कार्याे की ली समीक्षा बैठक

गाजीपुर।  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार की सायं कलेक्ट्रट सभागार मे नगर पालिका/नगर पंचायतो मे कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्याे की समीक्षा बैठक ली।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने 15वां वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, पं0 दीन दयाल उपध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना, राज्य सेक्टर कार्यक्रम के सीवरेज एवं जल निकासी योजना, नगरीय तालाब/पोखर संरक्षण योजना, पेयजल योजना, निकायो मे एम आर एफ और एम एस डब्ल्यू प्लांट मशीनो की उपलब्धता, एम आर एफ मे विद्युत कलेक्शन, एम आर एफ मे भूमि संबन्धित समस्याओ का निवारण, निकायो मे उत्पन्न आर डी एफ का सही तरीके से निस्तारण, कम्पोस्ट पिट की स्थिति, गढढा मुक्त सड़क, कान्हा गौशाला, शहरो मे साफ-सफाई, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), पीम स्वनिधि प्रगति रिपोर्ट, एवं मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलीन बस्ती योजना मे कराये जा रहे निर्माण कार्याे व स्थिति की जानकारी ली।

बैठक मे जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को समस्त सम्बन्धित नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालयो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उनके द्वारा कराये जा रहे विकास कार्याे की समीक्षा करने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया की जिस-जिस वार्डो मे जल भराव की समस्या है उसे कार्य योजना मे सम्मलित करते हुए जल निकासी की समस्या को दूर कराने का निर्देश दिया। निर्देश दिया कि सभी एस डी एम अस्थाई/स्थाई गोशालाओ का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओ को संज्ञान मे रखेगे तथा यह सुनिश्चित करेगे की वहां पशुओ को दिये जाने वाला चारा, पानी ,दवाएॅ पर्याप्त मात्रा मे है कि नही। निर्देश दिया कि नगरीय व ग्रामीण ईलाको मे कुड़ा निस्तारण का कार्य शत-प्रतिशत हो, शहरो के मुख्य मार्गो पर कुड़ा न दिखे तथा जो भी एम आर एफ सेन्टर बने है वो क्रियाशील हो। उन्होने निर्देश दिया प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मे जो भी निर्माण अधूरे है उसे माह सितम्बर 2024 तक पूर्ण करा लिया जाये इसमे किसी स्तर की ढिलाई क्षम्य नही होगी। इसके साथ ही उन्होने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रगति की सभीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक मे समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त अधीशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।