Skip to content

“स्वच्छ भारत सुंदर भारत” के सपने को साकार करने हेतु एनसीसी कैडेटों ने किया जागरूक

जमानिया (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के लगभग 100 कैडेटों और हिंदू इंटर कॉलेज जमानिया के 50 से अधिक कैडेटों ने 91 यूपी बटालियन के समादेश अधिकारी कर्नल पीके मिश्रा के निर्देश के क्रम में चलाए जा रहे विभिन्न समाज सुधारक अभियाओं के तहत के आज स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर के अलावा आसपास के क्षेत्रों की साफ सफाई की गई तथा प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर आम जन को जागरूक किया गया। लोगो को नाटक की खूब सराहना की गई। साथ ही रैली निकालकर गंदगी को दूर करने हेतु साफ सफाई की गई तथा लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक भी किया। सर्वप्रथम एएनओ अंगद तिवारी व रामजी प्रसाद ने झाड़ू लगाकर सभी कैडेटों को आगे आकर स्वच्छता में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया।

हिंदू डिग्री कॉलेज के प्राचार्य श्रीनिवास सिंह ने सभी कैडेटों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया व अपने वक्तव्य से सभी को देशहित में अपने कर्तव्यों को जानने की बात कही। तत्पश्चात एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉक्टर अंगद प्रसाद तिवारी ने कैडेट छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता ना होने की वजह से हमारे आसपास का वातावरण दूषित हो जाता है जिससे तमाम तरह की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट के द्वारा इस तरीके के अभियान चलाए जाने से लोगों में अधिक जागरूकता फैलाई जा सकती है। जैसा कि हम सब वाकिफ है,  देश की 65% आबादी युवाओं की है और कहा भी जाता है की जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है। इसलिए किसी भी कार्य का कार्यभार युवाओं के हाथों में दे दिया जाए तो उसका सफल होना लगभग तय मान लिया जाता है।

हिंदू इंटर कॉलेज जमानिया के प्रथम अधिकारी रामजी प्रसाद ने कैडेट को स्वच्छता से संबंधित बाते बताई साथ ही उन्हें अपने घर के साथ साथ बाहरी परिवेश को भी स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया। तत्पश्चात द्वितीय अधिकारी संतोष कुमार पाटिल द्वारा कैडेटों को उनकी कार्यक्षमता पहचान अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने हेतु प्रोत्साहित किया व उन्हे देश हित में स्वच्छता का महत्व समझाया । उक्त अवसर पर प्राचार्य श्रीनिवास सिंह, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डा अंगद प्रसाद तिवारी, रामजी प्रसाद, संतोष पाटिल, एनसीसी कैडेट महजबीन, अंतिमा , प्रिया, दुर्गा, ज्योति, विजय, प्रदीप, राजू, गुलशन, स्वास्तिका , प्रियांशु समेत समस्त एनसीसी कैडेट्स व महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा।