Skip to content

मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर रोकथाम हेतु संग्रहित किए गए नमूने

गाजीपुर।  आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र०, लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदया गाजीपुर के आदेश पर डॉ० दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) गाजीपुर / आर०सी० पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् गाजीपुर के निर्देशन में जनपद में दिनांक 12.09.2024 को मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु अभिसूचना आधारित प्रभावी प्रवर्तन/विशेष अभियान चलाकर कुल 05 नमूना संग्रहित किया गया, जिसका विस्तृत विवरण निम्नवत है- जिसमें तलिया खालिसपुर गाजीपुर स्थित फेरी में संजय कुमार यादव से भैस का दूध का 01 नमूना। 2- तलिया खालिसपुर गाजीपुर स्थित फेरी में सुभाष यादव से भैस का दूध का 01 नमूना,तलिया खालिसपुर गाजीपुर स्थित फेरी में भीम खरवार से मिश्रित दूध का 01 नमूना, कालूपुर चट्टी जमानिया गाजीपुर स्थित फेरी में जोखन यादव से मिश्रित दूध का 01 नमूना, गाजीपुर निकट रेलवे स्टेशन स्थित फेरी में पप्पू यादव से मिश्रित दूध का 01 नमूना, के संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ०प्र० प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। नमूना संग्रह की कार्यवाही श्री सुमन कुमार मिश्र मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों डॉ० तूलिका शर्मा, श्री गुलाबचन्द गुप्त, श्री पंकज कुमार कन्नौजिया, श्री विरेन्द्र यादव एवं श्री अरविन्द प्रजापति की टीम द्वारा की गयी।