Skip to content

हिंदी विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने किया सम्मानित

जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम दाउदपुर स्थित अग्रणी शिक्षण संस्थान आदित्य इंटर कॉलेज में शनिवार को हिंदी दिवस के अवसर पर सत्र् 2023-24 में इण्टरमीडिएट की परीक्षा में हिंदी भाषा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा हिन्दी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने मॉ सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया। प्रधानाचार्य ओमनरायण राय द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। छात्रा पूजा तिवारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चयात पुरा छात्रा रिंकी यादव, अंजली कुमारी व आकांक्षा कुमारी ने हिन्दी भाषा के उत्थान विषयक पर अपना उद्बोधन प्रस्तुत कर हिन्दी भाषा के महत्व को समझाया। इण्टरमीडिएट की परीक्षा में हिन्दी विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा रिंकी यादव, अंजली कुमारी, रेखा, खुशी कुशवाहा, आकांक्षा कुमारी, बबली, छाया, मधु, मुस्कान, नेहा, सुमन, रविशंकर, रेनू को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिंदी दिवस हमारी संस्कृति, पहचान और हमारे गौरव का उत्सव है। हिंदी भाषा सिर्फ एक भाषा नहीं है, बल्कि हमारे देश की आत्मा है। हिंदी ने समाज को जोड़ने के साथ ही हमारी सभ्यता को समृद्ध किया है तथा यह हमारे पारंपरिक ज्ञान, प्राचीन सभ्यता और आधुनिक प्रगति के बीच सेतु की तरह है। हिंदी भाषा ने हमें एक समान मंच प्रदान किया है जहां हम अपनी भावनाओं, विचारों और संस्कारों को साझा कर सकते हैं। आज सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी मातृभाषा हिंदी का सम्मान करें तथा हिंदी को 21वीं सदी में सशक्त भाषा बनाये। उक्त मौके पर प्रधानाचार्य ओमनरायण राय, प्रभाकर सिंह अनुराग पाण्डेय, प्रवीण कुमार, वृजेश कुमार, देवेन्द्र सिंह, अभिषेक तिवारी, बबलू सिंह, अनिल यादव, इकबाल खाँ, विकाश सिंह, आनन्द कुमार, दिनेश रावत, मदन सिंह, राजू आदि लोग मौजूद रहे। संचालन अरुण कुमार ने किया।