Skip to content

छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु शासन द्वारा समय सारणी की गई जारी

गाजीपुर।  शैक्षिक सत्र 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत (ग्रुप-1,2,3 व 4 से सम्बन्धित पाठ्यक्रम) वितरण के क्रियान्वयन हेतु समय सारिणी शासन द्वारा जारी किया जा चुका है, जिसमें दशमोत्तर कक्षाओं के विद्यालयों का मास्टर डाटावेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने एवं छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने, छात्रवृत्ति वितरण करने आदि का समय-सारिणी जारी किया गया है। निर्गत समय सारिणी के अनुसार दिनांक 15 जुलाई, 2024 से 30 अक्टूबर, 2024 तक मान्यता प्राप्त नवीन शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटावेस में सम्मलित होने के लिए आवेदन करने, पासवर्ड प्राप्त करना एवं संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा अपडेट किये जाने आदि सम्बन्धित कार्यवाही की जानी है, तथा छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति आनलाईन आवेदन की समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर फाइनल सबमिट करके आवेदन पत्र का प्रिन्टआउट निकालकर समस्त अभिलेखो सहित उसकी हार्डकापी शिक्षण संस्था स्तर पर जमा कराया जाना दिनांक 20 जुलाई, 2024 से 20 नवम्बर, 2024 तक निर्धारित है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज नें जनपद के समस्त दशमोत्तर स्तर के शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि अपने शिक्षण संस्थान का मास्टर डाटाबेस तैयार/अद्यतन करते हुए मास्टर डाटाबेस की एक प्रति मयसंलग्नक यथा मान्यता की कापी एवं सक्षम स्तर से निर्धारित फीस स्ट्रक्चर की प्रति सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करते हुए मास्टर डाटा सत्यापित / लॉक कराने का कष्ट करे। यदि किसी शिक्षण संस्थान द्वारा अपने मास्टर डाटा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के लागिन से सत्यापित / लॉक नहीं कराया जाता है तो उनके संस्थान को अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति योजना हेतु आनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकेगा, जिस हेतु संबंधित शिक्षण संस्थान पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगा।