गाजीपुर। जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के पर्यवेक्षण एवं आयोजन हेतु जनपद स्तरीय समिति एवं थीमेटिक अवयव आयोजित कराने हेतु समिति की बैठक संयुक्त रुप से मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में आज दिनांक 20-09-2024 को अपरान्ह 12.00 बजे विकास भवन के मुख्य विकास अधिकारी कक्ष में आहुत की गयी जिसमे अरविन्द कुमार अपर जिला विद्यालय निरीक्षक, राकेश कुमार जिला सूचना अधिकारी, ड० सौरभ पाठक उप प्रधानाचार्य राजकीय पालटेक्निक, अखिलेश जायसवाल जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, अंशुल मौर्य जिला पंचायत राज अधिकारी एवं दिलीप कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। समिति द्वारा कार्यकम के आयोजन हेतु निम्न विन्दुओ पर चर्चा की गयी। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, जीवन कौशल एवं थीमेटिक अवयव में प्रतिभाग करने हेतु दिनांक 10 अक्टूबर, 2024 तक प्रतिभागियों का पंजीकरण कराने का सुझाव दिया गया। पंजीकरण के समय ही प्रस्तुति के विषय का सक्षिप्त विवरण भी प्राप्त कर लिया जाय। कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मिडिया, माध्यमिक/उच्च शिक्षा एवं अन्य संस्थानो में कराने का सुझाव दिया गया। 3. मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्य राजकीय पालटेक्निक कालेज एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त जगह हो और किसी प्रकार का व्यवधान न हो क्योकि युवा उत्सव जिसमें विज्ञान मेला का भी आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम में प्रतिभागी कलाकारों की उम्र 12 जनवरी, 2025 को 15 से 29 वर्ष के मध्य निर्धारित है। युवा उत्सव 2024-25 का आयोजन दिनांक 16 अक्टूबर, 2024 को कराये जाने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
- by ब्यूरो