Skip to content

विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष ने विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु किया निर्देशित

जमानियां। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव अपने समर्थको संग तीन रोज लोक निर्माण कार्यालय में रुके रहे और आस पास के विद्यालयों में पहुंचकर विद्यालय प्रबंधकों से जानकारी लेकर निस्तारण के लिए विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया।
समाजवादी पार्टी ने लाल बिहारी यादव को यूपी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष जमानियां के स्थानीय राजकीय बालिका इंटर कालेज पहुंचे। जहां पर कॉलेज प्रधानाचार्या सरिता जायसवाल ने बारी बारी से समस्याएं गिनाया। उन्होंने बताया की पालिका कार्यालय को समस्या निस्तारण के लिए ध्यान को आकृष्ट कराया गया। तो नगर पालिका परिषद समस्या निदान कराने के बजाए पल्ला झाड़ लिया। जिसपर नेता परिपक्ष लाल बिहारी यादव ने फौरन पालिका अधिशासी अधिकारी को फोन लगाकर समस्या निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उसके बाद अपने समर्थको के साथ सत्यम इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे। वहां पर स्कूल की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। बता दें आगामी 2026 चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने यूपी विधान परिषद में लाल बिहारी यादव को नेता प्रतिपक्ष जमानियां कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय पहुंचकर समस्या निस्तारण के लिए एड़ी चोटी लगाया। बताया जा रहा है। की लाल बिहारी यादव विधान परिषद में सपा के नेता परिपक्ष होने के साथ अपने दायित्व को बखूबी निभा रहेंगे। इस दौरान कांग्रेस के हरीओम यादव, जनवादी पार्टी के पेबारू कुशवाहा, पप्पू यादव, रमेश यादव, महेंद्र यादव आदि सहित सुरक्षा में लगे तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव नसीम अख्तर ने जमानिया रेलवे स्टेशन स्थित एक विद्यालय में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को पत्रक सौंपकर जमानिया को जिला बनाने कि मांग की। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जमानिया को जिला बनाने के लिए संदन में मांग उठाया जाएगा। समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो जमानिया को जिला बनाया जाएगा। इस अवसर पर हरीओम सिंह यादव‚ संतोष गुप्ता‚ डॉ गुड्डू‚ अनिल यादव‚ पेवारू कुशवाहा‚ काशी नाथ यादव‚ अमित यादव‚ विनोद प्रजापति आदि मौजूद रहे।