गाजीपुर। मनरेगा कानून को मजबूती से लागू करने की ग्राम पंचायतों से उठी आवाज। खेग्रामस ब्लाक भदौरा, करण्डा, सैदपुर, सदर,सदात के कुल सोलह ग्राम पंचायत सचिवालयों पर आज दिनांक एक अक्टूबर को खेग्रामस और भाकपा माले ने संयुक्त रूप से एक दिवसीय धरना एवं सभा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को मनरेगा को गांव गांव मजबूती से लागू करने, गरीबों का बिजली बिल और कर्ज माफ करने, दिल्ली पंजाब की तरह उत्तर प्रदेश में भी तीन सौ0 युनिट बिजली मुफ्त देने आदि मांगों को लेकर मांग पत्र दिया गया।
आज के धरना पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार जबसे आई है मनरेगा कानून को ठंढे़ बस्ता में डालने की लगातार कोशिश कर रही है। देश की आजादी के बाद ग्रामीण गरीबों के लिए काम की गारंटी वाला एक मात्र मनरेगा कानून के बजट में हर साल कटौती कर के खत्म करने पर अमादा है।
मोदी की गारंटी वाला वादा आज जुमला साबित हो रहा है, एक देश एक कानून के तहत दिल्ली पंजाब की तरह यहां भी बिजली व्यवस्था को लागू करने के जगह गरीबों का खून चूसने वाले ईस्मार्ट मिटर लगाने के लिए गरीबों पर लाठी बरसा रहे हैं। धरने में प्रमुख रूप से खेग्रामस जिला अध्यक्ष नन्द किशोर बिन्द, जिला सचिव राजेश बनवासी, योगेन्द्र भारती, रामप्रवेश कुशवाहा, मंजू गोंड, सतेन्द्र प्रजापति, आजाद यादव, कन्हैया बिन्द, भरथ राम, सुधाकर बिंद, सदानंद, रामदेव बिन्द, सदानंद पटेल आदि लोगों ने सम्बोधित किया।