Skip to content

आज है 02 अक्टूबर का दिन, आज का दिन है बड़ा महान, आज के दिन दो फूल खिले थे, जिससे महका था हिन्दुस्तान

गाजीपुर।  महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में जनपद न्यायायल, गाजीपुर के दसकक्षीय सभागार में प्रातः 08ः00 बजे धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया तथा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का समापन न्यायालय परिसर में सफाई अभियान चलाकर किया गया।

इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि महात्मा गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग को अपनाकर भारतीय स्वत्रंता संग्राम को एक नई दिशा दी। यद्यपि भारतीय स्वंत्रता संग्राम सन् 1858 से ही शुरूआत हो गयी थी, लेकिन वो अलग-अलग दिशाओं में चल रही थी। महात्मा गांधी जी को श्रेय यह जाता है कि उन्होंने सभी आन्दोलन को एक जुट किया और एक नई दिशा दी और जिनके रास्ते पर चलते हुए आजादी प्राप्त हुयी।
विजय कुमार- IV, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर बताया गया कि महात्मा गांधी जी का देश की आजादी में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने हमें सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया। स्वप्न आनन्द, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, गाजीपुर द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर अग्रलिखित कोटेशन “आज है 02 अक्टूबर का दिन, आज का दिन है बड़ा महान, आज के दिन दो फूल खिले थे, जिससे महका हिन्दुस्तान“ के साथ किया गया तथा जनमानस को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के योगदानों एवं उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वाहन किया गया साथ ही साथ उनके द्वारा जनहित में किये गये कार्यो के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।

सिविल बार एसोसिएशन, गाजीपुर के पदाधिकारीगण गोपाल जी, वरिष्ठ अधिवक्ता रणजीत सिंह, अनिल श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव तथा न्यायालय के कर्मचारीगणों में राजन पाण्डेय व गौतम द्विवेदी द्वारा भी महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस अवसर पर संजय हरी शुक्ला, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण गाजीपुर, अखिलेश कुमार पाठक, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, गाजीपुर, राकेश कुमार- VII, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कक्ष सं0-01, गाजीपुर, अलख कुमार, स्पेशल जज (एस0सी0/एस0टी0 पी0ए0 एक्ट) गाजीपुर व श्रीमती नूतन द्विवेदी, सिविल जज (सी0डि0) गाजीपुर एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण, तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण एवं सुरक्षाकर्मी उपस्थित हुए। इस संगोष्ठी का संचालन हार्दिक सिंह, प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड, गाजीपुर द्वारा किया गया तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं सुरक्षाकर्मी का आभार व्यक्त किया गया।