गाजीपुर। मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस-5.0 के अंतर्गत आज जिलाधिकारी के निर्देशानुसार घरेलू हिंसा व कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न पर अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी, संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में किया गया । प्रियंका प्रजापति सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर, अनिल यादव तकनीकी मंडली सलाहकार , वाराणसी, महिला कल्याण विभाग के द्वारा महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न तथा कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के अंतर्गत कार्यालय अध्यक्ष द्वारा की जाने वाली कार्यवाही स्थानीय परिवाद समिति के गठन के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही लैंगिक उत्पीड़न संबंधी शिकायत के संबंध में ऑनलाइन सी बॉक्स पोर्टल के बारे में भी जानकारी दी गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने कार्यालय में कार्यस्थल संबंधी स्थानीय परिवाद समिति का गठन कराएं तथा कार्मिकों को इस बारे में जागरूक भी करें , समिति का गठन न किए जाने पर अधिनियम के उल्लंघन पर लगाए जाने वाले जुर्माने के प्रावधान के बारे मे सूचित किया गया। समिति के गठन तथा वार्षिक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रोबेशन अधिकारी को प्रेषित किए जाने के संबंध में भी निर्देशित किया गया। बैठक मे जिला विकास अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न पर अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
- by ब्यूरो