गाजीपुर। थाना सैदपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 224/2024 धारा 191(2),191(3),127(2),132,352, 351(3) बीएनएस व 7 सी0एल0ए0 एक्ट व 150,151,152,153,174 भारतीय रेल अधिनियम 1989 में वांछित 02 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 20.10.2024 को माहपुर रेलवे हाल्ट अंतर्गत थाना सैदपुर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बेडकर आजाद पार्टी रोहित कुमार बादल पुत्र सन्तलाल बादल ग्राम रामचरनपुर थाना सैदपुर उम्र करीब 25 वर्ष अपने 15- 20 साथियो के साथ आसपास के गांव से प्रलोभन देकर व बहला फुसलाकर अपने साथ 150 से 200 महिलाओं, बच्चो एवं बुजुर्गों के साथ माहपुर हाल्ट को रेलवे स्टेशन बनाये जाने पर रेलवे ट्रैक पर OHE पोल रखते हुए रेलवे ट्रैक जाम कर देना जिसके कारण कृषक ट्रेन (15008) 45 मिनट माहपुर हाल्ट पर रुकी रही व गोरखपुर इण्टरसिटी (15130) औड़िहार स्टेशन पर 24 मिनट विलम्ब हुई। तथा रेल मे यात्रा करने वाले यात्रियों के जान माल का खतरा उत्पन्न हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 224/2024 धारा 191(2), 191(3), 127(2), 132, 352, 351(3) बीएनएस व 7 सी0एल0ए0 एक्ट व 150, 151, 152, 153, 174 भारतीय रेल अधिनियम 1989 पंजीकृत हुआ।
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 06.11.2024 को प्रभारी निरीक्षक सैदपुर मय हमराहीयान के द्वारा उक्त प्रकरण में वांछित 02 अभियुक्तगणों को ग्राम ईशोपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर से नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया। जिसमे विवेचनात्मक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नोट : संबंधित प्रकरण मे 08 नफर अभियुक्तगणों की पूर्व में गिरफ्तारी व 01 नफर बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया जा चुका है।
नाम पता अभियुक्तगण-
1. बेचू उर्फ लालमनी बनवासी पुत्र नथनूनी बनवासी निवासीग्राम माहपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 45 वर्ष
2. हरिहर चौहान पुत्र विश्वनाथ चौहान निवासीग्राम ईशोपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 55 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
1 .मु0अ0स0 224/2024 धारा 191(2), 191(3), 127(2), 132, 352, 351(3) बीएनएस व 7 सी0एल0ए0 एक्ट व 150, 151, 152, 153, 174 भारतीय रेल अधिनियम 1989 थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1 .प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह मय टीम थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर