Skip to content

डीएम एसपी ने स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जमानिया। डाला छठ त्यौहार को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा ईरज राजा ने जमानिया तहसील क्षेत्र के चक्काबांध एवं कस्बा स्थित बलुआ घाट आदि का स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एक घाट के कुछ हिस्से को प्रतिबंधित किया गया।

जिलाधिकारी ने चक्काबांध घाट, कंकड़हवां घाट, बलुवां घाट, एवं अन्य घाटो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने संबन्धित अधिकारी को घाटो पर साफ-सफाई, बैरिकेटिग व्यवस्था, विद्युत, प्रकाश, घाटो पर नावो तथा उस पर तैनात गोताखोरो, डस्टबिन की व्यवस्था, कराने का निर्देश  दिया। उन्होने घाटो पर अस्थायी कपड़ा चेन्जिग रूम तथा घाटो पर जाने वाली सड़को को गढ्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया।  उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि चक्काबांध के पूर्व ओर ढलान अधिक है और पानी भी गहरा है। जिस कारण से उस स्थान पर छठ का पर्व करने की अनुमति नहीं है। इस स्थान को प्रतिबंधित किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। उन्होंने बताया कि किनारे ही डूबने भर पानी है। जिस कारण से यह कदम उठाया गया है। वही उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढ़ग से मनाया जाय। इसके साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस फोर्स के साथ महिला आरक्षियों की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी,  एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनक ,  क्षेत्राधिकारी जमानियां राम कृष्ण तिवारी , तहसीलदार राम नरायण वर्मा, ईओ संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।