जमानिया। क्षेत्र के बरूईन गांव स्थित एसआरएनएसएस पब्लिक स्कूल में बुधवार को छठ पजा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय की छात्र—छात्राओं ने बढ़—चढ़ कर हिस्सा लिया।
पूजा की शुरूआत छठ के विषेश गीत से किया गया। जिसके बाद छात्र—छात्रा श्रेया‚ आराध्या, अंसिका, रुद्राक्षी, श्रुति, अंकित और सरताज ने छठ पूजा के महत्त्व को प्रदर्शित करते हुए विशेष भूमिका निभाई। इस दौरान पूरा विद्यालय भक्तिमय हो गया। इस दौरान विद्यालय के निदेशक रणविजय सिह ने संबोधित करते हुए कहा कि यह पर्व विश्वास का प्रतीक है और आमतौर पर लोग उगते सूर्य की पूजा करते है लेकिन छठ पर्व एक मात्र पर्व है जिसमें डूबते हुए सूर्य की भी आराधना की जाती है। विद्यालय में मिष्ठान वितरण भी किया गया और बच्चों ने खुब मस्ती की। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव और प्रधानाचार्य मनीष तिवारी और संजय पाठक ने भी छात्रों को प्रेरणादायक शब्दों में छठ पर्व का महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कीर्ति सिंह‚. प्रीति उपाध्याय‚ स्वाति उपाध्याय‚. अंबिया खातून‚. ग्रिजेश सिंह‚ संपेश आदि सहित विद्यालय के छात्र—छात्रा मौजूद रहे।
फोटो भी