जमानिया। नगर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में गुरुवार को बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय परिवार की ओर से बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के स्टॉल सहित अन्य मस्ती के वस्तुओं की व्यवस्था की।
मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रबंधक रेशु जालान ने मेले का शुभारंभ जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया और एक एक कर मेले मे लगाए गए स्टॉल को देखा। विद्यालय में मिकी माउस झूला, जंपिंग झूला, शूटिंग, तीरंदाजी, रिंग गोल, बास्केटबॉल, समोसा‚ चाट, फास्ट फूड आदि के स्टॉल का छात्र – छात्राओं ने खूब आनंद लिया। इस दौरान प्रबंधक उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभाएं कूट-कूट कर भरी हैं। इस प्रकार का मेला बच्चों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए बेहतर मंच प्रदान होता है। अंत में प्रबंधक ने छात्र- छात्राओं को उपहार देकर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनय सिंह, तपेश्वर शर्मा एवं आशीष, रामप्रवेश, पीयूष शर्मा, शफी, अफ्शारुल, बलबीर, शालिनी, प्रगति, मिथिलेश, पूजा आदि उपस्थित रहे।