Skip to content

टेक्नालॉजी अपग्रेडेशन अनुदान प्रतिपूर्ति उपलब्ध कराने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

गाजीपुर।  उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित तकनीकी उन्नयन (टेक्नालॉजी अपग्रेडेशन) योजनान्तर्गत सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों के उत्पाद गुणवत्ता सुधार, पर्यावरण सुधार, ऊर्जा दक्षता, गुणात्मक पैकेजिंग, परीक्षण सुविधाएं एवं कम्प्यूटरीकृत गुणवत्ता, नियंत्रण मानक प्रक्रिया अनुरूपता एवं अन्य प्रमाणीकरण सहायता अथवा अन्य तकनीकी उन्नयन हेतु तीन वर्ष पूर्ण कर चुकी इकाईयों द्वारा क्रय की गई मशीनरी/उपकरण/शुल्क/प्रशिक्षण आदि मदों में व्यय के सापेक्ष सूक्ष्म इकाईयों हेतु अधिकतम रू0 7.50 लाख एवं लघु इकाईयों हेतु अधिकतम रू0 15.00 लाख तक अनुदान प्रतिपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित है। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र गाजीपुर से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।