Skip to content

हेरोइन(कीमत दो करोड़) के साथ अंतरराज्यीय हेरोइन तस्करों को किया गया गिरफ्तार

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र में पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो अंतरराज्यीय हेरोइन तस्करों को बुधवार को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। यह बड़ी कार्रवाई बिहार सीमा से सटे करमहरी इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान देर रात को हुई। पुलिस ने तस्करों के पास से 915 ग्राम हेरोइन और एक बाइक बरामद की। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई है।
सीओ रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो तस्कर भारी मात्रा में हेरोइन लेकर बिहार जाने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति तेजी से आते हुए दिखाई दिए। रोकने के इशारे पर दोनों भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। तलाशी के दौरान झोले में छिपाकर रखी गई 915 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम प्यारे चौधरी (निवासी नरसिंहपुर, थाना जमानिया, जनपद गाजीपुर) और अशोक कुमार (निवासी तेहरा चौराहा, थाना बिहिया, जनपद भोजपुर, बिहार) बताए।पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध तस्करी पर लगाम लगाने और नशे के कारोबार के खिलाफ प्रभावी कदम साबित हुई है। पुलिस अब तस्करों के नेटवर्क की छानबीन में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मेडिकल परीक्षण के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया और बरामद बाइक को सीज कर दिया गया।