जमानियां। उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने शुक्रवार को भ्रमण के दौरान अवैध मिट्टी खनन पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर सुहवल थाने को सुपुर्द कर दिया।
उन्होंने बताया कि ग्राम पटकनीय के पास अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर ट्रैक्टर-ट्राली में ढोया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इसे पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि बिना अनुमति खनन करना गैरकानूनी है और ऐसे कार्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ट्रैक्टर-ट्राली को थाने में जमा कराते हुए उपजिलाधिकारी ने आगे की कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को भी आगाह किया कि यदि अवैध खनन में कोई लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारी की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।