जमानिया। नगर स्थित संत मेरी स्कूल में शनिवार को “किड्स फेस्ट” का भव्य और रंगारंग आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपने सांस्कृतिक और शैक्षिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार और फादर द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद बच्चों ने “फॉनिक डांस”, “स्वच्छ भारत” और “स्कूल चले हम” जैसे नृत्यों और नाटकों के जरिए समाज में जागरूकता फैलाने वाले संदेश दिए। “फन विद मैथ्स” कार्यक्रम ने बच्चों में गणित के प्रति रुचि बढ़ाने का काम किया। “ओल्ड इज़ गोल्ड” और “बाल ड्रिल नृत्य” ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं, सेमी-क्लासिकल डांस ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने बच्चों को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा हर बच्चे के जीवन को नई दिशा दे सकती है। उन्होंने “इनक्रेडिबल इंडिया” की खूबसूरती और विविधता की सराहना की। साथ ही, “छोटा स्क्रीन, बड़ा नुकसान” विषय पर बच्चों को जागरूक किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यालय के प्रिंसिपल ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावकों और शिक्षकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, डॉ. रविरंजन, संतोष पांडेय, बलवीर सिंह, ऊषा प्रशांत लाल, सोफिया, अज़रा खान, जैना खान, प्रभा, मारिया, इंदु जोसेफ, स्वाति सिंह, सरिता शर्मा, आकांक्षा मौर्य, नीतू शर्मा, डिंपी सिंह, निशि कुमारी, पुष्प एक्का, वनिशा, दीपा मिज और अनघा सीबी समेत बड़ी संख्या में अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।