जमानिया। बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव अधिवक्ता पंकज तिवारी के पिता शिक्षक राजेन्द्र तिवारी (77) का रविवार को तड़के असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना से परिजनों सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
ज्ञात हो कि शिक्षक राजेन्द्र तिवारी पिछले कुछ महीनों से वाराणसी स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाजरत थे। इलाज के दौरान ही रविवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। अपने पीछे वे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी अंत्येष्टि वाराणसी के हरिश्चन्द्र गंगा घाट पर संपन्न हुई, जहां उनके छोटे पुत्र आलोक तिवारी ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर प्रेमशंकर तिवारी, प्रवीण कुमार राय, विपिन सिंह, अमरेन्द्र सिंह, चन्द्रमौली पाण्डेय, विपिन तिवारी, राधा रमन तिवारी और प्रभाकर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में उनके योगदान को लेकर उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उनका निधन क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है।