Skip to content

जल निकासी की समस्या को लेकर नगर वासियों में आक्रोश

जमानियां। नगर पालिका अध्यक्ष को मंगलवार को प्रार्थना पत्र देकर वार्ड के पानी निकासी की समस्या से अवगत कराया। जिस पर समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
नगर के समाजसेवी सतीश वर्मा ने नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि वार्ड नंबर 12 में माधुरी लॉन से लेकर कुंवर जी वर्मा के घर तक की सड़क, नाली और पानी की पाइपलाइन की स्थिति बेहद जर्जर हो गई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। स्कूल जाने वाले बच्चों और राहगीरों को प्रतिदिन समस्या का सामना करना पड़ता है। गड्ढों और बहते पानी के कारण बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं, पानी की पाइपलाइन जगह-जगह फट चुकी है, जिससे कई घरों में नाली का पानी पहुंच रहा है। इससे गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क का पुनर्निर्माण, नाली की मरम्मत और फटी पाइपलाइन को बदलने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो लोग अधिक समस्याओं का सामना करेंगे। वार्डवासियों ने प्रशासन से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की है, ताकि लोगों को राहत मिल सके और स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों से बचा जा सके। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने आश्वासन दिया कि जल्द समस्या का निदान कर दिया जाएगा।