जमानिया। तहसील सभागार में मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह दिवस भारतीय संविधान को अंगीकृत किए जाने की तिथि, 26 नवंबर, को पूरे देश में मनाया जाता है।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:30 बजे हुई, जिसमें तहसील के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, और नागरिकों ने भाग लिया। उपस्थित अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया। इस दौरान संविधान के मूल्यों, सिद्धांतों, और नागरिक कर्तव्यों पर चर्चा की गई।कार्यक्रम में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके योगदान को याद करते हुए सभागार में उनके चित्र के समक्ष संविधान की प्रति के साथ प्रस्तावना वाचन किया गया। नायब तहसीलदार अवनीश कुमार ने संविधान दिवस के इस आयोजन के माध्यम से नागरिकों को संविधान के महत्व और इसके प्रति उनकी जिम्मेदारियों का बोध कराते हुए एकजुटता का संदेश दिया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, जितेंद्र प्रसाद, अजय, चंद्रभान सिंह, नसीमुल्ला, शैलेन्द्र यादव, विनय पांडेय, विजय कुमार, मृत्युंजय, नितेश यादव, आदि मौजूद रहे।